Bhopal Crime: युवक पर चाकू से हमला कर लूटपाट करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित नीलम पार्क के पास युवक पर चाकू से हमला कर 14 सौ रुपए की नगदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले में घायल का फिलहाल हमीदिया में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया में घटना वायरल होने के बाद अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने फरियादी को तलाश कर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-04-29 02:18 GMT

Bhopal Crime News: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित नीलम पार्क के पास युवक पर चाकू से हमला कर 14 सौ रुपए की नगदी लूटने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमले में घायल का फिलहाल हमीदिया में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया में घटना वायरल होने के बाद अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने फरियादी को तलाश कर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में घटनास्थल जहांगीराबाद होने के कारण डायरी भेजी गई थी।

पुलिस के अनुसार भीमनगर निवासी गोविंद मरावी (42) डी-मार्ट के पीछे जहांगीराबाद स्थित एक होटल में काम करता है। गत 21 अप्रैल की देर रात वह काम से घर लौट रहा था। नीलम पार्क के पास सुनसान इलाके में तीन बदमाशों ने माचिस मांगने के बहाने उसे रोका और पीठ पर चाकू से हमला कर जेब में रखे रुपये छीन लिए थे। घायल गोविंद ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे हमीदिया रैफर किया गया था।

सोशल मीडिया पर घटना वायरल होने के बाद अरेरा हिल्स थाना पुलिस हमीदिया अस्पताल पहुंची और घायल के बयान लेकर अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया था। जांच में पता चला कि घटनास्थल जहांगीराबाद का है, जिसके बाद डायरी जहांगीराबाद भेजी गई थी। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने और फुटपाथी लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद संदेही मोहम्मद फैजान उर्फ मुन्ना फुटपाथी (20) निवासी बाग फरहत अफ्जा थाना ऐशबाग का पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। घटना वाले दिन उसने तलैया इलाके में असलम नामक युवक पर छुरी से हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लूटपाट के मामले में अभी दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News