Road accident : पुलिस कार की टक्कर, एक पुलिसकर्मी ने तोड़ा दम, दो की हालत नाजुक
जिले के माखननगर के सामौन गांव में रेत के अवैध कार्य में लिप्त डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। कार में सवार दो पुलिसकर्मी समेत 3 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए।;
रिपोर्ट दुर्गेश भट्ट
नर्मदापुरम। जिले के माखननगर के सामौन गांव में रेत के अवैध कार्य में लिप्त डंपर ने एक कार को टक्कर मार दी। कार में सवार दो पुलिसकर्मी समेत 3 व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी माखननगर थाने में पदस्थ है। शासकीय गोपनीय कार्य से प्रायवेट कार से दोनों पुलिसकर्मी नसीराबाद की ओर जा रहे थे। सामौन गांव के पास डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें पुलिसकर्मी आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया और एक अन्य विकेश कीर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही माखननगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन समेत पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल माखननगर लेकर आए। चोटें अधिक होने से प्राथमिक उपचार के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस से नर्मदापुरम ले जाया गया। नर्मदापुरम के निजी अस्पताल में जगजीत सिंह ने दम तोड़ दिया। पुलिसकर्मी की मौत की सूचना से पुलिस परिवार में शोक की लहर छा गई। साथी पुलिसकर्मी और परिजन, दोस्त अस्पताल पहुंचे। जवान के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। घायल नरेंद्र भदौरिया और विकेश का उपचार जारी है। आरक्षक नरेंद्र भदौरिया का पैर फैक्चर हुआ है।
एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया माखननगर थाने में पदस्थ आरक्षक जगजीत भाटिया, नरेंद्र भदौरिया रविवार रात करीब 11 बजे गोपनीय कार्य से प्रायवेट स्कोटा कार से नसीराबाद की तरफ जा रहे थे। कार में विकेश कीर की थी। समोन गांव के पास कार डंपर में टकरा गई। जिससे कार में बैठे जगजीत सिंह, नरेंद्र भदौरिया व विकेश घायल हो गए। तीनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत नाजुक होने से एम्बुलेंस से नर्मदापुरम की अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान जगजीत सिंह की मौत हो गई। मर्ग कायम कर लिया है। टक्कर मारने वाले डंपर को जप्त कर लिया है।
अनुकंपा नियुक्ति से भर्ती हुआ था जगजीत
आरक्षक जगजीत सिंह के पिता पुलिसकर्मी विभाग में ही थे। पिता की मृत्यु के बाद जगजीत सिंह को अनुकंपा मिली। करीब एक-डेढ़ साल से माखननगर थाने में ही आरक्षक जगजीत सिंह ड्यूटी कर रहा था।