Morena Illegal liquor : पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, जानें कैसे मिला आरोपियों का सुराग

पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपियों को पकड़ लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से अवैध शराब भी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपियों से इस मामले में पूछताछ जारी है।;

Update: 2023-09-14 09:15 GMT

मुरैना। जिले में हाल ही में एक वीडयो वायरल हो रहा था। जिसमें कुछ लोग बोलेरो से अवैध शराब की पेटी उतारते दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने इसपर कार्रवाई करते हुए वीडियो में दिख रहे आरोपियों को पकड़ लिया है। साथ ही आरोपियों के पास से अवैध शराब भी जब्त कर ली है। फिलहाल आरोपियों से इस मामले में पूछताछ जारी है।

उतार रहे थे अवैध शराब

जानकारी में सामने आया है कि वीडियो पोरसा तहसील के नगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धौर्रा गांव का था। जिसमें कुछ आरोपी एक सफेद रंग की बोलेरो से शराब की पेटियां उतारते दिखाई दे रहे थे। साथ ही वीडियो मे कार का नंबर भी दिखाया गया है। पुलिस को जब इस वीडियो का पता चला तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई। फिर वीडियो में दिखाई गई जानकारी के अनुसार कार्रवाई की गई। नगरा पुलिस ने कार्रवाई में अवैध शराब की सप्लाई करने वाली बोलेरो गाड़ी के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस अब जांच कर रही है, कि यह अवैध शराब किस की थी। साथ ही पुलिस ने गाड़ी से 14 पेटी शराब भी पकड़ी है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। 

Tags:    

Similar News