भोपाल और इंदौर शहरों में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली ः शिवराजसिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को अपने निवास से बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन ......;
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (C.m.Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश के दो बड़े शहरों (Two metro cities) इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में पुलिस कमिश्नर प्रणाली (Police commissioner System) लागू करने की घोषणा की है। प्रदेश के चार बड़े शहरों में इस प्रकार का सिस्टम लागू करने की मांग लंबे समय से आईपीएस अफसरों द्वारा की जा रही थी।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को अपने निवास से बयान जारी कर कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है पुलिस अच्छा काम कर रही है। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। शहरों का विकास हो रहा है। ऐसे में भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्याएं पैदा हो रही हैं। उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हमने फैसला किया है कि प्रदेश के 2 बड़े महानगरों में राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में हम पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर रहे हैं। ताकि अपराधियों पर और बेहतर नियंत्रण कर सकें।
लंबे समय से की जा रही थी मांग ः
गौरतलब है कि प्रदेश के आईपीएस अफसरों के संगठन की ओर से लंबे समय से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की मांग की जा रही थी, लेकिन हर बार यह मांग प्रशासनिक स्तर पर अटक जाती थी। आईपीएस अफसरों की ओर से प्रदेश के चार बड़े शहरों भोपाल, इंदौर के अलावा जबलपुर और ग्वालियर में यह सिस्टम लागू करने की मांग की गई थी, जिसमें से आखिरकार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने दो शहरों इंदौर व भोपाल में यह सिस्टम लागू करने की घोषणा कर दी है। जबकि दो शहरों ग्वालियर व जबलपुर के लिए अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार भोपाल व इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद इसका फीडबैक लिया जाएगा, जिसके बाद बाकी दो शहरों में यह सिस्टम लागू करने या न करने पर निर्णय होगा।