ढाबा में ब्लाइंड मर्डर पर पुलिस का खुलासा, फायरिंग से हुई संचालक की मौत
सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना इलाके में गत 27 नवंबर को हुई एक ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद खुलासा किया है कि ढाबा संचालक पर गोली चलाई गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास हथियार बरामद किए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर-;
सतना। पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 27 नवंबर को रामपुर बाघेलान थाना इलाके में ढाबा संचालक मोनू उर्फ राज चौबे की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के नाम अमन, दिलीप, मोहित और टिंकू हैं। आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। मामले का एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।