Illegal weapon : पुलिस ने मारा अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा, मौके से यह मशरूका किया बरामद

पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं।;

Update: 2023-09-13 09:58 GMT

खरगोन। पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और एक हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मार दिया। मौके पर हथियार बनाने वाले चार आरोपी भी थे। जिनमें से दो आरोपीयों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। बाकी दो मौके से भागने में कामयाब रहे और फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 पिस्टल बरामद की है।

घटना खरगोन के सिगनुर की बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ भी की है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में बैंकिंग अकाउंट और एजेंट भा शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने हथियार बनाने की पूरी गैंग होने की भी आशंका जताई है। 

Tags:    

Similar News