MP News : चैकिंग में पुलिस ने कार छानी, बरामद हुई 21 लाख नकदी, 70 ग्राम सोना और 8 किलो चांदी
सांची-विदिशा बायपास मार्ग पर SST सैटेलाइट स्क्वाड टीम ने चैकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले में एक कार से लाखों रुपए के साथ सोना-चांदी बरामद किया गया है।;
रायसेन। विधानसभा चुनाव के चलते राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस कारण पुलिस भी इस समय काफी सख्ती दिखा रही है। कई जगहों पर पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया है। इसके तहत सांची-विदिशा बायपास मार्ग पर SST सैटेलाइट स्क्वाड टीम ने चैकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिले में एक कार से लाखों रुपए के साथ सोना-चांदी बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक मामला रायसेन के सांची थाना क्षेत्र का है। पुलिस द्वारा गठित SST सैटेलाइट स्क्वाड टीम ने सांची-विदिशा बाईपास मार्ग पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान गंजबासौदा से आ रही एक कार को रोका गया। जब कार की तलाशी ली गई। तलाशी में कार से 21 लाख रुपए सहित 70 ग्राम सोना और 8 किलो चांदी बरामद की गई है। बताया गया है कि MP 40 CA 7058 नंबर की कार से यह माल बरामद हुआ है। यह कार गंज बासौदा के बरेठ रोड रहवासी आकाश जैन के नामम रजिस्टर्ड है। जो यह सारा माल लेकर गंजबासौदा से भोपाल जा रहा था। पुलिस ने माल को जब्त कर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रशासन फिलहाल मामले की जांच में जुटा हुआ है।