ELECTION 2023; चुनाव से पहले बदमाशों पर नकेल कसेगी पुलिस, थाना प्रभारीयों की देर रात SSP ने ली क्लास

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल रात 11:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और सभी थाना प्रभारीयों को 15 दिन में अपने इलाके समझने और बेहतर नतीजे देने के दिए निर्देश। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बेठक में अपराधों की समीक्षा के साथ ही विभिन मुद्दों पर चर्चा हुई।;

Update: 2023-08-24 05:14 GMT

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक रहे है। उसे देखकर न सिर्फ प्रदेश की पार्टी एक्टिव हो गई है। बल्कि प्रदेश की पुलिस प्रशासन ने भी बदमाशों और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि चुनाव के दौरान गुंडे काफी सक्रिय हो जाते हैं। जिसकी वजह से अवैध शराब से लेकर अवैध हथियार तक की तस्करी भी बढ़ जाती है। यही वजह है, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए अब पुलिस गुंडों की घेराबंदी में लग गई है। जिसको लेकर देर रात 3:00 बजे तक एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने थाना प्रभारीयों की क्लास ली। साथ ही चुनाव और सुरक्षा को लेकर एहम निर्देश भी जारी किए।

SSP राजेश चंदेल ने देर रात की अधिकारियों के साथ बैठक

चुनाव को देखते हुए एसएसपी राजेश सिंह चंदेल रात 11:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और सभी थाना प्रभारीयों को 15 दिन में अपने इलाके समझने और बेहतर नतीजे देने के दिए निर्देश। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बेठक में अपराधों की समीक्षा के साथ ही विभिन मुद्दों पर चर्चा हुई। दरअसल चुनाव की वजह से पुलिस अधिकारियों के हाल ही में तबादले हुए हैं। जिसके चलते नए अधिकारियों ने शहर में आमद दी है। इस वजह से SSP ने देर रात बैठक कर रणनीति तैयार की।

SSP ने जारी किये दिशा निर्देश

इस दौरान नए अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि, गुंडे बदमाशों की इनकम और दोस्तों का पता करो साथ ही फील्ड में निकलो। बता दें कि चुनाव के दौरान सबसे बड़ी चुनौती पुलिस और प्रशासन के लिए होती है। ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवा सके। साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।

Tags:    

Similar News