SEHORE NEWS;MP पुलिस की बर्बरता ! आदिवासी महिला के साथ पुलिसकर्मी ने की थाने में पिटाई, कलेक्टर से की शिकायत

पीड़ित महिला ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में मेरे परिवार की छवि बहुत अच्छी है हम गलत काम नहीं करते हैं। पिछले दो दिनों से मैं बहुत परेशान हूं और भूखी प्यासी इधर-उधर न्याय के लिए भटक रही हूं। पुलिस वालों ने मुझे इतना मारा कि मेरे कान में दर्द हो रहा है। मेरे पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं है।;

Update: 2023-11-11 06:57 GMT

सीहोर ; मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों की दंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। आए दिन पुलिस वालो की बर्बरता की खबर सुनने और देखने को मिलती है। ऐसी ही एक और हैरान करने वाला मामला सीहोर जिले से सामने आया है। जहां एक पुलिस वाले ने आदिवासी महिला की बेवजह जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान जब महिला के भतीजा ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसे भी रुबाब दिखते हुए बेरहमी से पीटा। इसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिसकर्मियो की बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाते हुए कलेक्टर से इंसाफ की गुहार लगाई।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के ग्राम सोहन खेड़ा में रहने वाली रेशमबाई ने आरोप लगाया कि बिलकिसगंज थाना के कुछ पुलिस वालों ने उसके साथ बेवजह मारपीट की। कहा कि कुछ पुलिस वाले मेरे भतीजे को बेरहमी से पीट रहे थे। मैंने सिर्फ इतना पूछ लिया कि इन्हें क्यों मार रहे हो, फिर क्या था उन्हीं पुलिस वालों ने मुझे भी बहुत मारा। जब पुलिस वाले मुझे मार रहे थे तो मेरे दूसरे भतीजे ने मुझे बचाया तो उस पर भी झूठा केस दर्ज कर दिया।

पीड़िता ने लगाई कलेक्टर से इंसान की गुहार

पीड़ित महिला ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में मेरे परिवार की छवि बहुत अच्छी है हम गलत काम नहीं करते हैं। पिछले दो दिनों से मैं बहुत परेशान हूं और भूखी प्यासी इधर-उधर न्याय के लिए भटक रही हूं। पुलिस वालों ने मुझे इतना मारा कि मेरे कान में दर्द हो रहा है। मेरे पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं है।पीड़ित महिला ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में मेरे परिवार की छवि बहुत अच्छी है हम गलत काम नहीं करते हैं। पिछले दो दिनों से मैं बहुत परेशान हूं और भूखी प्यासी इधर-उधर न्याय के लिए भटक रही हूं। पुलिस वालों ने मुझे इतना मारा कि मेरे कान में दर्द हो रहा है। मेरे पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं है।रेशम बाई ने पूरे मामले की शिकायत सीहोर कलेक्टर से भी की है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

Tags:    

Similar News