REWA CRIME NEWS: थाना प्रभारी को पुलिसकर्मी ने ही मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें पूरा मामला

मध्यप्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां थाना प्रभारी को उपनिरीक्षक ने दिन दहाड़े गोली मार दी। बता दें कि ये घटना गुरुवार दोपहर की है जब थानाप्रभारी हीतेंद्र नाथ शर्मा अपने चैम्बर में बैठे थे, इस दौरान उपनिरीक्षक बीआर सिंह उनसे मिलने के लिए पहुंचे और किसी विवाद के चलते उपनिरीक्षक ने उनके ही थाने में हीतेंद्र नाथ शर्मा को गोली मार दी।;

Update: 2023-07-27 10:48 GMT

रीवा :मध्यप्रदेश के रीवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां थाना प्रभारी को उपनिरीक्षक ने दिन दहाड़े गोली मार दी। बता दें कि ये घटना गुरुवार दोपहर की है जब थानाप्रभारी हीतेंद्र नाथ शर्मा अपने चैम्बर में बैठे थे, इस दौरान उपनिरीक्षक बीआर सिंह उनसे मिलने के लिए पहुंचे और किसी विवाद के चलते उपनिरीक्षक ने उनके ही थाने में हीतेंद्र नाथ शर्मा को गोली मार दी। आवाज़ सुनते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियो ने तुरंत थाना प्रभारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

थाना प्रभारी हीतेंद्र नाथ शर्मा को पुलिसकर्मी ने दो गोली मारी

बता दें कि सबइंस्पेक्टर द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है। लेकिन उपनिरीक्षक दौरा थाना प्रभारी पर जान लेवा हमला करने पर बीआर सिंह को हिरासत ले लिया गया हैं। बीआर सिंह ने सिविल लाइन थाना प्रभारी हीतेंद्र नाथ शर्मा को दो गोली मारी। जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल अधिकारी का मीनरवा अस्‍पताल में इलाज जारी है। 

Tags:    

Similar News