पुलिसकर्मियों ने युवक से बीच सड़क पर की मारपीट और अभद्रता, दोबारा चालान देने को लेकर विवाद

युवक का कहना था कि बिना मास्क पहने वाहन चलाने के कारण पिछले चौराहे में ही उनका चालान काटा गया है लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और उससे मारपीट करने लगे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-04-04 14:21 GMT

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक से मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिना मास्क के वाहन चलाने के कारण पुलिस ने उसे पकड़ा था। इस दौरान युवक का कहना था कि बिना मास्क पहने वाहन चलाने के कारण पिछले चौराहे में ही उनका चालान काटा गया है लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और उससे मारपीट करने लगे। उसके बाद युवक को जबरदस्ती उठाकर पुलिस की गाड़ी में डालने का प्रयास करने लगे। कुछ देर तक यह तमाशा बीच सड़क पर चलता रहा, जिसे देख आस-पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मामला कोलगवां थाना थाना क्षेत्र के बिरला रोड का है। संतोष कुशवाहा बिना मास्क पहने वाहन चला रहे थे, जिसके चलते सिमरिया चौराहा के नजदीक लगे चेक पॉइंट में उन्हें रोक लिया गया। पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क पहने वाहन चलाने पर उन्हें चालान की राशि का भुगतान करने को कहा। इस पर संतोष कुशवाहा ने बताया कि सर्किट हाउस चौराहे में बिना मास्क गाड़ी चलने के मामले में उनका चालान काटा जा चुका है। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें दोबारा चालान कटवाने के लिए दबाव बनाया। इसका विरोध करने पर पुलिसकर्मी संतोष से मारपीट करने लगे और अभद्रता करने लगे।

इस घटना का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जिसमें पुलिसकर्मी संतोष से जोर-जबरदस्ती करते नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Tags:    

Similar News