VD SHARMA & NAROTTAM MISHRA MEETING : MP में सियासी हलचल तेज, वीडी शर्मा से मिलने पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, 1 घंटे से बंद कमरे में हो रही चर्चा
आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। बता दें कि पिछले एक घंटे से वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा के बीच बंद कमरे में हे रही जोरदार चर्चा ।;
भोपाल : मध्यप्रदेश बीजेपी में लगातार दिग्गज नेताओं का दाल बदलने का सिलसिला जारी है। आगमी विधान सभा चुनाव से पहले बड़ी तादाद में बीजेपी नेता ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल चुके है। इन सभी चीज़ों के बीच आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। बता दें कि पिछले एक घंटे से वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा के बीच बंद कमरे में हे रही जोरदार चर्चा ।
सरकार या संगठन में हो सकता है कोई बड़ा फेरबदल
वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा के इस मुलाकात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि क्या सरकार या संगठन में कोई बड़ा फेरबदल होने वाला है। या फिर आगामी चुनाव को लेकर योजना तैयार किया जा रहा है। आगामी विधान सभा चुनाव के बीच बंद कमरे में हो रही इस मुलाकातों से प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये मीटिंग किस लिए हो रही है।