MP WEATHER ; बारिश की रफ़्तार पड़ी धीमी, कोई जगहों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, रीवा , शहडोल, जबलपुर , भोपाल, बुरहानपुर तथा भिंड, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार जताए हैं। तो वही उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, शिवपुरकलां में हल्की बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।;
भोपाल :मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून की रफ़्तार धीमी होने के चलते लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा, तो वही कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। राजधानी भोपाल में सुबह से धूप छाव का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल सकता है।
गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, रीवा , शहडोल, जबलपुर , भोपाल, बुरहानपुर तथा भिंड, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश होने के आसार जताए हैं। तो वही उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना, शिवपुरकलां में हल्की बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने की भी संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटे को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया जारी
इसके साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान नर्मदापुरम, बेतूल, हरदा, बुरहानपुर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में घर चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।