MP Weather ; प्रदेशवासियों को आज फिर मिलेगी गर्मी से राहत, कई हिस्सों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। तो वही इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभागों सहित अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। जिसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।;

Update: 2023-05-30 07:41 GMT

भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देश भर में नौतपा चल रहा है। लेकिन मौसम के बदले मिजाज के चलते गर्मी के तेवर ठंडे पड़े हुए हैं। पीछे कुछ दिनों से प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश का दौर जारी है। तो वही इंदौर, उज्जैन, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर संभागों सहित अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। जिसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।

लगातार नमी आने से प्रदेश में बादल बने हुए हैं

बता दें कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश तक एक द्रोणिका लाइन बनी हुई है। उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक अन्य द्रोणिका लाइन बनी हुई है। हवाओं का रुख भी लगातार पश्चिमी एवं दक्षिण-पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ लगातार नमी आने से प्रदेश में बादल बने हुए हैं।

Tags:    

Similar News