POLITICAL NEWS; MP में पोस्टर वॉर जारी, शिवराज के खिलाफ कांग्रेस ने शहर में लगाए बेरोजगारी और अत्याचार के बैनर
भोपाल में अलग-अलग चौराहों पर पोस्टर और होर्ल्डिंग लगाए गए है। इनमें कांग्रेस ने बेरोजगारी, 18 साल में महिलाओं के साथ दुराचार का मुद्दा उठाया है। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि 18 साल बेरोजगारी की मार, 18 साल बहू बेटियों से दुराचार। बस! बहुत हुआ। सीएम शिवराज से वोट नहीं माफी मांगने को कहा।;
भोपाल ;मध्यप्रदेश में आज से कांग्रेस की जान आक्रोश यात्रा शुरू होने जा रही है। इस यात्रा के जरिये कांग्रेस प्रदेश के 230 विधानसभा का दौरा कर सरकार की गलतियां और कमियां जनता के सामने उजागर करेगी। इसी कड़ी में कांग्रेस द्वारा एक बार फिर शहरभर में बीजेपी के विवादित पोस्टर लगाए गए है। जिसमे बीजेपी ने शिवराज के 18 साल के कार्यकाल पर उंगली उठाते हुए बेरोजगारी और अत्याचार के मुद्दों को लेकर सरकार पर निशना साधा है।
बेरोजगारी और अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस की आवाज़
भोपाल में अलग-अलग चौराहों पर पोस्टर और होर्ल्डिंग लगाए गए है। इनमें कांग्रेस ने बेरोजगारी, 18 साल में महिलाओं के साथ दुराचार का मुद्दा उठाया है। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि 18 साल बेरोजगारी की मार, 18 साल बहू बेटियों से दुराचार। बस! बहुत हुआ। सीएम शिवराज से वोट नहीं माफी मांगने को कहा।
यह जन आक्रोश है
19 सितंबर से शुरू हो रही जान आक्रोश यात्रा को लेकर, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर कांग्रेस पार्टी आज से अपनी जन आक्रोश यात्राओं का श्री गणेश कर रही है। इन यात्राओं का उद्देश्य शिवराज सरकार के 18 साल के कुशासन से दबी कुचली जनता के दुख-दर्द को अभिव्यक्त करना है। यह जन आक्रोश है।
इन्हे सौपी गई यात्रा की जिम्मेदारी
बता दें कि जान आक्रोश यात्रा 19 से शुरू होकर 02 अक्टूबर को खत्म होगी । इस यात्रा की शुरुआत आज राजधानी भोपाल से हो चुकी है। जिसकी जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। जिसमे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव का नाम शामिल है।
कांग्रेस करेगी 11 हजार 400 किलोमीटर का सफर तय
इसके साथ ही यात्रा को लेकर खास गाना भी तैयार किया जाएगा। जिसको यात्रा के दौरान लांच किया जाएगा। बता दें कि इस यात्रा का लक्ष्य 15 दिन में 230 विधानसभाओं को कवर करना है। जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता 11 हजार 400 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसमे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1600 किलोमीटर, अरुण यादव 1700, जीतू पटवारी 1700, कमलेश्वर 1800, कमलेश्वर पटेल 1700, सुरेश पचौरी 1400, अजय सिंह 1400 किलोमीटर की यात्रा निकालेंगे।