MP NEWS; बीजेपी उम्मीदवार के विधायक के नाम से लगे पोस्टर, कांग्रेस बोली संविधान की उड़ाई जा रही धज्जियां
बता दें कि धीरेंद्र सिंह बड़वारा विधानसभा में आरक्षित सीट के उम्मीदवार है। चुनाव को लेकर भाजपा कि जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जिसमें असम के मुख्यमंत्री शामिल हुए, इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी मौजूद रहे। जब बीजेपी के नेताओं ने इस पोस्ट को देखें तो देखते ही अचंभित हो गए।;
कटनी - मध्य प्रदेश में पोस्टर वार लगातार जारी है। प्रदेश में हर जिले से इन दिनों पोस्टर वॉर की खबर सामने आ रही है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार जनता को साधने का प्रयास कर रहे है। जिसके चलते एक दूसरे को जनता के सामने गिराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। ताकि आगामी चुनाव में सत्ता हासिल कर सके और देश की सेवा कर सके। लेकिन चुनाव से पहले ही एक उम्मीदवार ने खुद को विधायक घोषित करते हुए शहर में पोस्टर भी लगवा दिए। .बता दें कि ये हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के कटनी का है। जहां विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्यासी धीरेंद्र सिंह ने खुद को विधायक मान लिया है।
पोस्ट को देखें पार्टी के नेता रह गए हैरान
बता दें कि धीरेंद्र सिंह बड़वारा विधानसभा में आरक्षित सीट के उम्मीदवार है। चुनाव को लेकर भाजपा कि जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जिसमें असम के मुख्यमंत्री शामिल हुए, इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी मौजूद रहे। जब बीजेपी के नेताओं ने इस पोस्ट को देखें तो देखते ही अचंभित हो गए। जहां पर फोटो तो धीरेंद्र सिंह की थी नाम भी धीरेंद्र सिंह लिखा था लेकिन उसके नीचे बड़वारा विधायक लिखा था। इसके साथ ही निवेदक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल का भी नाम लिखा था। केवल विधायक प्रत्याशी के तौर पर भाजपा ने नाम डिक्लेअर किया है।
विधायक विजयरागवेंद्र बसंत सिंह के लगाए आरोप
इस पोस्टर के वायरल होने के बाद बड़वारा से काग्रेस के विधायक विजयरागवेंद्र बसंत सिंह के द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि हिटलर शाही की सरकार है। यह सब संभव है चुनाव आयोग ने तो मुझे विजय घोषित किया है। जनता का समर्थन मिला है, लेकिन भाजपा प्रत्याशी अभी से अपने आप को भाजपा विधायक बताने लगे हैं।