BHOPAL NEWS : राजधानी के रचना, गौतम नगर, सहित इन जगहों पर बिजली रहेगी गुल, 3 से 7 घंटे तक पावर सप्लाई रहेगी बंद
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी मेंटेनेंस कार्य के चलते मंदाकिनी कॉलोनी, गौतम नगर, रचना नगर समेत 30 इलाके में बिजली प्रभावित रहेंगे। जिसकी वजह से आज भी लोगों को बिजली कटौती की समस्या से परेशान रहना पड़ेगा।;
भोपाल ; मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज भी मेंटेनेंस कार्य के चलते मंदाकिनी कॉलोनी, गौतम नगर, रचना नगर समेत 30 इलाके में बिजली प्रभावित रहेंगे। जिसकी वजह से आज भी लोगों को बिजली कटौती की समस्या से परेशान रहना पड़ेगा। बात दें कि मेंटेनेंस कार्य के चलते आज मंगलवार को शहर के कई इलाकों में 3 से 7 घंटे सप्लाई बाधित रहेगी। जिसको लेकर पहले ही बिजली विभाग द्वारा जानकारी साझा कर दी गई थी।
इन इलाकों पर पड़ेगा असर
= सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चंदन नगर, गौतम नगर, रचना नगर, गांधीनगर, 5 नंबर बस्ती, शिवाजी वार्ड 7 और आसपास के इलाकों में बिजली कटौती होगी।
= सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, पैलेस आर्चेड फेस – 1, 2-3, फॉरच्यून स्टेट, जानकी रेसीडेंसी, शालीमार गार्डन, सर्व-धर्म ए- बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई बंद रहेगी।
= सुबह 10 से शाम 5 बजे तक महावीर बस्ती, नई बस्ती, गोंदीपुरा और आसपास के इलाके प्रभावति रहेंगे।
= सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक अजंता कॉम्पलेक्स, रविदास नगर, शांति नगर, भवानी नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई नहीं होगी।
= दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक महावीर बस्ती, नई बस्ती, गोंदीपुरा और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।