Pradeep Mishra On OMG 2 : OMG 2 पर पंडित प्रदीप मिश्रा की दो टूक , बोले यह अपने बाप को भी भीख मांगते दिखा सकते हैं
कल शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 2 जहां एक तरफ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है । तो दूसरी तरफ इस फिल्म का विरोध भी जारी है । इस फिल्म का विरोध सबसे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन के पंडितों ने किया था और इस विरोध में उन्हें सीहोर के विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा का समर्थन मिल गया है ।;
भोपाल । कल शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 2 जहां एक तरफ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है । तो दूसरी तरफ इस फिल्म का विरोध भी जारी है । इस फिल्म का विरोध सबसे पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन के पंडितों ने किया था और इस विरोध में उन्हें सीहोर के विख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा का समर्थन मिल गया है ।
प्रदीप मिश्रा ने जताई आपत्ती
इस फिल्म में दिखाए गए कई सीन पर आपत्ति जताते हुए प्रदीप मिश्रा ने दो टूक कहा है कि इस फिल्म में भगवान शंकर के स्वरूप को दुकान से कचौड़ी मांगते दिखाया गया है क्या यह अपने बाप को भी भीख मांगते दिखा सकते हैं ।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ऐसी बातों के कट्टर विरोधी है
आपको बता दे की फिल्म में एक सीन है जिस पर लगातार धर्म गुरुओं को एतराज हो रहा है । इस सीन में भगवान शंकर का प्रतिरूप बने अक्षय कुमार किसी दुकान से कचोरी मांगते हुए दिख रहे हैं । जिसका विरोध पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया है और कहां है कि यह सब सनातन संस्कृति के बिलकुल खिलाफ है । दतिया में तो यह सब है ही नहीं । प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ऐसी बातों के कट्टर विरोधी है । इसलिए हमने दतिया में कथा करने की एकदम स्वीकृति दे दी थी ।