Pandit pradeep mishra: राजगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा करेगे शिवमहापुराण कथा, इस दिन से शुरू होगा "पांच दिवसीय" कार्यक्रम

प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जल्द ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर महाशिवपुराण कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी जोरों शोरों पर है। बता दें कि 19 से 23 अगस्त तक पंडित प्रदीप मिश्रा राजगढ़ में कथा करेंगे।;

Update: 2023-07-25 11:46 GMT

राजगढ़ : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जल्द ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर महाशिवपुराण कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी जोरों शोरों पर है। बता दें कि 19 से 23 अगस्त तक पंडित प्रदीप मिश्रा राजगढ़ में कथा करेंगे। जिसमे हर बार की इस बार भी लाखों की तादाद में भक्तों के शमिल होने की उम्मीद है। 5 दिवसीय कथा का आयोजन मां जालपा के चरणों में किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में होगी कथा

इस बात की जानकरी खुद प्रदीप मिश्रा ने अपने चैनल के माध्यम से दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे 19 से 23 अगस्त मां जालपा की नगरी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में करेंगे। उम्मीद की जा रही है की इस कथा में शामिल होने के लिए आस पास के गांव के लोग भी पहुचेगे। जिनके बैठने और पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

19 अगस्त से 23 अगस्त तक हुआ कथा का आयोजन

इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य व पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी के पुत्र आशीष तिवारी ने बताया कि, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की राजगढ़ में कथा करवाने के बाद से ही हम प्रयासरत थे कि, कुबरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का भी आयोजन राजगढ़ जिले में किया जाए और सौभाग्य से पंडित जी ने कथा के लिए हां कर दी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने 19 अगस्त से 23 अगस्त तक का समय राजगढ़ जिले के लिए दिया है, जिसके लिए में उनका आभार व्यक्त करता हूं।

भोपाल में की थी शिवपुराण की पहली कथा

बता दें कि यह दूसरी बार होगा जब प्रदीप मिश्रा मध्यप्रदेश में कथा करेंगे। पं. प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता इतनी है कि जहां पर भी वह कथा करते है। वह भक्तों का तांता लग जाता है। इस दौरान लाखों की तादाद में भक्तों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके पहले प्रदीप मिश्रा ने भोपाल में शिवपुराण कथा की थी ।

Tags:    

Similar News