MP CHUNAV 2023; नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी, प्रद्युम्न, राठौर व इमरती आज शुभ मुहूर्त देखकर भरेंगे फॉर्म

ग्वालियर के उम्मीदवार भी आज शुभ मुहूर्त देखकर फॉर्म भरने के लिए निकल गए है। जिसमे प्रद्युम्न सिंह तोमर, मोहन सिंह राठौड़ और इमरती देवी सहित अन्य दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए महज तीन दिन का समय बचा है।;

Update: 2023-10-27 05:45 GMT

ग्वालियर : मध्य प्रदेश में चुनाव की घड़िया नजदीक आता देख प्रत्यशियों द्वारा लगातार नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बीते दिन बीजेपी के वरिष्ठ नेता अलग अलग अंदाज़ में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। तो वही ग्वालियर के उम्मीदवार भी आज शुभ मुहूर्त देखकर फॉर्म भरने के लिए निकल गए है। जिसमे प्रद्युम्न सिंह तोमर, मोहन सिंह राठौड़ और इमरती देवी सहित अन्य दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। बता दें कि नामांकन दाखिल करने के लिए महज तीन दिन का समय बचा है। जिसके चलते फॉर्म भरने के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी है।

11.00 बजे नामांकन दाखिल करने बीजेपी के दिग्गज नेता

बता दें कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर नामांकन दाखिल करेंगे। प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 8 बजें कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हो गए है। इसके साथ ही भितरवार के प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ सुबह 11.00 बजे नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे। तो वही इमरती देवी दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बता दें कि इमरती डबरा से बीजेपी उम्मीदवार है।

फग्गनसिंह कुलस्ते और रघुराज सिंह भी आज भरेंगे नामांकन

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के निवास विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते 27 अक्टूबर को प्रातः 12 बजे मंडला से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान नामांकन रैली में केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्री एवं मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव उपस्थित रहेंगे। इसके साथ हीमुरैना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह कंसाना एवं सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सरला रावत भी आजसुबह 11:00 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन पर पहुंचकर नामांकन भरेंगे।

Tags:    

Similar News