Bhopal: पूर्व सांसद प्रेमचंद का बयान, दलित हित नहीं सिर्फ वोट साधने की है भाजपा की रणनीति

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने दलित-आदिवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि छतरपुर में दलित व्यक्ति के साथ हुई घटना पर सहायता सांत्वना देना तो दूर भाजपाईयों की शह पर पीड़ित पर ही गांव की पंचायत ने छह सौ रुपए जुर्माना लगा दिया।;

Update: 2023-07-26 09:38 GMT

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने दलित-आदिवासियों पर लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। गुड्डू ने कहा कि मप्र में एक महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मशार करने वाली है। उन्होंने कहा कि छतरपुर में दलित व्यक्ति के साथ हुई घटना पर सहायता सांत्वना देना तो दूर भाजपाईयों की शह पर पीड़ित पर ही गांव की पंचायत ने छह सौ रुपए जुर्माना लगा दिया।

Also Read:MP Congress News : अभिनेता विक्रम मस्ताल को मिली कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी बनाए गए नर्मदा सेवा सेवा अभियान के समन्वयक

हद तो यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस मामले में चुप्पी साधे रहे। इससे साफ है कि भाजपा सरकार दलित-आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक से अधिक कुछ नहीं मानती। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा संत रविदास के नाम से दलितों को रिझाने समरसता यात्रा निकाल रही है। यह यात्राएं शिवराज की प्राथमिकता नहीं है। यात्रा दलित हित के लिए नहीं बल्कि सिर्फ दलितों के वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए है। गड्डू ने कहा कि वो सरकार के इस दलित-आदिवासी विरोधी चेहरे को वो जनता के सामने लाने के लिए प्रदेश भर में अभियान चलाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि इसमें कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा कि जरूर होंगे। इसे लेकर जल्द वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से भी चर्चा करेंंगे। 

Tags:    

Similar News