22 को अमित शाह के भोपाल आगमन पर एक लाख लोगों को इकट्ठा करने की तैयारी, जंबूरी मैदान में बनेंगे पांच हेलीपैड

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 22 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है। इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट तय किया गया है। कार्यक्रम का नाम होगा वनोपज समिति तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन। खास बात यह है कि मैदान के सामने पांच हेलपैड बनेंगे लेकिन इसमें से किसमें अमित शाह उतरेंगे, यह पहले से तय नहीं होगा।;

Update: 2022-04-15 07:20 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 22 अप्रैल को बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी है। इसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह आएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश भर से एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट तय किया गया है। कार्यक्रम का नाम होगा वनोपज समिति तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन। खास बात यह है कि मैदान के सामने पांच हेलपैड बनेंगे लेकिन इसमें से किसमें अमित शाह उतरेंगे, यह पहले से तय नहीं होगा।

तैयार किए जाएंगे बड़े डोम
कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान में बड़े डोम तैयार किए जा रहे हैं। अमित शाह के लिए भव्य मंच तैयार हो रहा है, जबकि सामने पंडाल बन रहा है। करीब डेढ़ सौ मजदूर इस काम में लगाए जा चुके हैं। शाह के दौरे को देखते हुए व्यवस्थाओं की कमान भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अपने हाथों में ले रखी हैं। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के कंधों पर भी बड़ी जवाबदारी है।

कटआउट, बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी

जंबूरी मैदान में पंडाल बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य बड़े नेताओं के कटआउट बनाए जाएंगे। शाह के भाषण को अंतिम छोर में बैठे लोग भी सुन और देख सकें, इसके लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। जंबूरी मैदान को चारों ओर से बैरिकेडिंग करके कवर किया जा रहा है। वहीं, हेलीपेड के आसपास भी बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं। यहां पर छोटे-बड़े पांच हेलीपेड बने हुए हैं। इनमें से किसी एक में अमित शाह का हेलिकॉप्टर उतरेगा। 

Tags:    

Similar News