President Murmu In Bhopal: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहुंची भोपाल, सीएम शिवराज और गृहमंत्री ने किया भव्य स्वागत, इस कार्यक्रम में करेगी शिरकत
:राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू वायु सेना के विमान से भोपाल पहुंच चुकी है। जहां उनके आगमन के दौरान सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। बता दें कि आज महामहिम भोपाल के रविंद्र भवन के हंसध्वनी सभागार में “उत्कर्ष” और “उन्मेष” उत्सव का शुभारंभ करेंगी।;
President Murmu In Bhopal : भोपाल :राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू वायु सेना के विमान से भोपाल पहुंच चुकी है। जहां उनके आगमन के दौरान सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। बता दें कि आज महामहिम भोपाल के रविंद्र भवन के हंसध्वनी सभागार में “उत्कर्ष” और “उन्मेष” उत्सव का शुभारंभ करेंगी।राष्ट्रपति के स्वागत में देशभर के 500 से ज्यादा कलाकार नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
3 अगस्त से 5 अगस्त तक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बता दें कि जनजातीय अभिव्यक्तियों के राष्ट्रीय उत्सव 'उत्कर्ष' और 'उन्मेष' का आयोजन तीन अगस्त से पांच अगस्त तक भोपाल के रवीन्द्र भवन किया गया है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 'उत्कर्ष' और 'उन्मेष' का भोपाल में शुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रम में देश के 36 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 800 कलाकार शामिल होंगे। तीन दिवसीय आयोजन में सौ भाषाओं के 500 से अधिक लेखक भी शामिल होंगे। प्रतिदिन 12 राज्यों के जनजातीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। साथ ही रवीन्द्र भवन में राष्ट्रपति के सुरक्षा के लिए एक हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
हॉट बैलून और ड्रोन पर बैन
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति महज कुछ ही घंटो के लिए भोपाल पधार रही है। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक भोपाल में रहेगी । इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल तक लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है तो वही रुट्स को भी डाइवर्ट कर दिया गया है। रविंद्र भवन के 3 किलोमीटर तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही हॉट बैलून और ड्रोन पर बैन किया गया है। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई का जाएगी।