President Draupadi Murmu: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं ग्वालियर, इन कार्यकर्मो में करेगी शिरकत, राजपाल और सीएम ने किया भव्य स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची ग्वालियर, एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भव्य स्वागत किया । बता दें कि आज राष्ट्रपति 6 घंटे के लिए ग्वालियर में रहेगी।;
ग्वालियर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची ग्वालियर, एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगु भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भव्य स्वागत किया । बता दें कि आज राष्ट्रपति 6 घंटे के लिए ग्वालियर में रहेगी। इस दौरान वह ग्वालियर के जय पैलेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोजन करेगी और उसके बाद आईआईटीएम कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी। जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है। बता दों कि महामहिम की यह पहली ग्वालियर यात्रा है।
शाम 4.25 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की प्रस्तावित ग्वालियर यात्रा के दौरान एयरबेस से पहले ट्रिपल लेयर सिक्युरिटी के साथ सीधे जयविलास पैलेस पहुंचेगी। जहां पर वह संग्राहलय का भ्रमण करेंगी। साथ ही सिंधिया परिवार के साथ शाही भोज करेंगी। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 13 जुलाई को दोपहर से शाम तक ग्वालियर में रहगे और शाम 4.25 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। राष्ट्रपति की पूरी सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था ब्ल्यू बुक के अनुसार की गई है।