जल शक्ति सम्मेलन से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, बोले- पानी के लिए अगले पांच साल का प्लान तैयार करें पंचायतें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्यों के मंत्रियों के जल शक्ति सम्मेलन में वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री और खेती दोनों सेक्टर्स में हमें पानी बचाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। ग्राम पंचायतें भी पानी को ध्यान में रखकर अगले 5 साल के लिए प्लान तैयार करें।;
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्यों के मंत्रियों के जल शक्ति सम्मेलन में वर्चुअल जुड़े। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री और खेती दोनों सेक्टर्स में हमें पानी बचाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। ग्राम पंचायतें भी पानी को ध्यान में रखकर अगले 5 साल के लिए प्लान तैयार करें।
जल संरक्षण अभियानों से जनता को जोड़ें
मोदी ने कहा कि जल संरक्षण के लिए राज्यों के प्रयास, देश के सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत सहायक होंगे। जल राज्यों के अधिकार क्षेत्र में है। जल संरक्षण से जुड़े अभियानों में जनता के साथ सामाजिक संगठनों और सिविल सोसाइटी को भी ज्यादा से ज्यादा साथ लेना होगा। जब किसी अभियान से जनता जुड़ी रहती है, तो उसे कार्य की गंभीरता भी पता चलती है। इससे जनता में किसी योजना या अभियान के प्रति सेंस ऑफ ऑनरशिप आती है।
मोदी एक विजनरी लीडर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा के प्रधानमंत्री मोदी के रूप में हमें विजनरी लीडर मिले हैं। वो कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी हैं। वो संकल्प लेते हैं और खुद को ही नहीं झोंकते, हम सबको भी झोंकने की कोशिश करते हैं। जिन विषयों पर कभी विचार नहीं होता था। आज उन पर विचार हो रहा है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत पानी के क्षेत्र में 16 हजार करोड़ का निवेश कर रहा है।