पंद्रह नवंबर को भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, आदिवासी कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मप्र दौरा तय हो गया है। वे नवंबर में आदिवासियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने भोपाल आएंगे। कार्यक्रम जंबूरी मैदान में आयोजित होगा।;

Update: 2021-10-22 07:48 GMT

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मप्र दौरा तय कराने में कामयाबी मिल गई है।। प्रधानमंत्री मोदी का दौरा तय हो गया है। वे 15 नवंबर को भोपाल आएंगे और जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा। बता दें, आदिवासी वर्ग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी चल रही है। सरकार ने जब आदिवासी दिवस पर अवकाश निरस्त किया था और इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए आवंटित राशि रोकी थी तब कांग्रेस ने बड़ा हंगामा किया था। उसी समय मुख्यमंत्री चौहान ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस दिन अवकाश की भी घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री चाहते थे कि इस कार्यक्रमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी आएं, इससे आदिवासियों में अच्छा मैसेज जाएगा।

Tags:    

Similar News