गड़बड़ियां रोकने निजी अस्पतालों को अब यह करना होगा अनिवार्य...

नर्सिंग होम्स को नोटिस बोर्ड पर लगाना होंगे डॉक्टर के फोटो और दर्शानी होगी योग्यता। निजी अस्पतालों की गड़बड़ियां रोकने स्वास्थ्य विभाग ने कड़े किए नियम;

Update: 2021-10-11 10:46 GMT

भोपाल। स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए अस्पतालों पर नकेल डालने की तैयारी कर ली है। अब निजी अस्पतालों को अपनी सारी सुविधाओं और वार्डों के वास्तविक फोटोग्राफ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देने होंगे। निरीक्षण के दौरान इनमें अंतर या गड़बड़ी पाए जाने पर अस्पताल के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कोरोना काल में नर्सिंग होम्स में गड़बड़ियों को लेकर तमाम शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंची। अक्सर निजी अस्पतालों में डॉक्टर के साथ सुविधआों की कमी के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा।

लगातार मिल रही थी शिकयतें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी का कहना है कि कोरोना काल के दौरान निजी अस्पतालों की बहुत सारी शिकायतें मिली। सबसे ज्यादा ज्यादा बिलिंग और सुविधाओं की कमी की शिकायते थीं। ऐसे में अब तय किया गया है कि जो अस्पताल अपनी सुविधाओं के बारे में मरीजों को बता रहा है, उसकी पूरी जानकारी वास्तविक फोटो के साथ विभाग को भी देनी होगी।

यह नियम हुए जारी

- अस्पताल के आवेदनों का बारीकी से निरीक्षण किया जाए

- अस्पतालों को अपनी चिकित्सकों की फोटो सहित जानकारी डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी

- स्टाफ की शैक्षणिक योग्यता सहित पूरी जानकारी विभाग के पास भेजनी होगी

- अस्पताल किसी शैक्षणिक सस्थान से संबद्ध हो तो उसकी पूरी जानकारी देना होगी

Tags:    

Similar News