Rasal Singh Resignation : गद्दारों का प्रचार स्वाभिमान के खिलाफ, इस्तीफा देकर रसाल ने दिया पार्टी को जवाब

चुनाव आते ही कई नेता नाराजगी जता रहे हैं कई आभार। इसी बीच कईयों ने इसतीफा दिया तो कईयों ने पार्टी को बधाई देते हुए विरोधियों पर पलटवार भी किया है। हालांकि बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करते ही कई नाराज नेताओं ने इस्तीफा दिया था;

Update: 2023-10-15 11:22 GMT

भोपाल। चुनाव आते ही कई नेता नाराजगी जता रहे हैं कई आभार। इसी बीच कईयों ने इसतीफा दिया तो कईयों ने पार्टी को बधाई देते हुए विरोधियों पर पलटवार भी किया है। हालांकि बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करते ही कई नाराज नेताओं ने इस्तीफा दिया था, आज उन नेताओं में एक और नाम शामिल हो गया है। यह नाम है भिंड जिल के पूर्व विधायक रसाल सिंह का। आज इन्होंने भी भाजपा से नाराजगी के चलते पार्टी का साथ छोड़ दिया है। साथ ही कहा है कि पार्टी ने गद्दारी करने वाले नेताओं को बढ़ावा दिया है। गद्दारों के लिए प्रचार करना मेरे स्वाभिमान के साथ न्याय नहीं होगा। इस कारण मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। अब देखना यह है कि रसाल सिंह अपना आगे का राजनैतिक सफर किस पार्टी के साथ आगे बढ़ाते हैं। हालांकि भिंड के मंझे हुए नेता रसाल सिंह के इस्तीफा देने के कारण भाजपा को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

भिंड के लहार विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान के आगमन से पहले पूर्व विधायक रसाल सिंह ने भाजपा छोड़ दी। उन्होंने अपना इस्तीफा भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया को सौंपा। चर्चा है कि आगामी दो-तीन दिन में वे किसी अन्य पार्टी की सदस्यता लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। गौरतलब है कि लहार में बीजेपी प्रत्याशी अंबरीष शर्मा के चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारंभ करने के लिए रविवार को सीएम शिवराज का आगमन हो रहा है।




 


Tags:    

Similar News