Pt. Pradeep Mishra: 10 जून से शुरु होगी पं. प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा, मंत्री विश्वास सारंग ने तैयारियों का लिए जायजा
भोपाल में आगामी 10 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुंच। इस दौरान उन्होंने पार्किंग से लेकर लोगों के बैठने की व्यवस्था पर खास जोर दिया।;
भोपाल : प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जल्द ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महाशिवपुराण कथा करने जा रहे है। जिसको लेकर तैयारी जोरों शोरों पर है। बता दें कि आगामी 10 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुंच। इस दौरान उन्होंने पार्किंग से लेकर लोगों के बैठने की व्यवस्था पर खास जोर दिया।
5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
इस दौरान चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि पंडित जी के महाशिवपुराण कथा को सुनने के लिए अक्सर लोग दूर दूर से पहुंचते है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि लगभग 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान जताया है। साथ ही लोगों से इस कार्यक्रम में सहयोग देने की भी अपील की।
10 जून से प्रारंभ होगी प्रदीप मिश्रा की कथा
मिली जानकारी के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन भोपाल के पीपुल्स माल के पीछे करीब 35 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरुआत 10 से 14 जून तक किया गया है। इस 5 दिवसीय कथा का आयोजन करोंद में किया जाएगा। जो हर रोज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलगी।
नरेला में निकलेगी शोभा यात्रा
नरेला विधानसभा के रहवासियों के लिए शिवपुराण कथा सुनने के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी। जिसमें समूचे नरेला के दूरस्थ क्षेत्रो से श्रद्धालुओ के लिए बस या अन्य परिवहन सेवा के माध्यम से कथा स्थल पहुचने की व्यवस्था की जायेगी। भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पीली साड़ी पहनकर शामिल होगी।