puc certificate : कार का फुल टैंक करने पर मुफ्त पीयूसी कराने का दावा अब तक ‘हवा’ में

कार का फुल टैंक करने पर मुफ्त पीयूसी कराने का दावा अब तक ‘हवा’ में है। दरअसल, अधिकतर पेट्रोल पंपों पर पीयूसी मशीनें खराब पड़ी हैं, जिसकी वजह से कई वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ रहा है।;

Update: 2023-11-24 03:30 GMT

भोपाल। कार का फुल टैंक करने पर मुफ्त पीयूसी कराने का दावा अब तक ‘हवा’ में है। दरअसल, अधिकतर पेट्रोल पंपों पर पीयूसी मशीनें खराब पड़ी हैं, जिसकी वजह से कई वाहन चालकों को वापस लौटना पड़ रहा है। इधर, पुलिस के चालान करने की वजह से पीयूसी कराने वालों की भीड़ बढ़ी है। गुरुवार को अपर कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने पंप संचालकों की बैठक रखी, जिसमें तीन दिन में पीयूसी सेंटरों को अप टू डेट करने की हिदायत दी। पेट्रोल पंप एसोसिएशन मप्र के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि सभी पेट्रोल पंपों पर मशीनों को लगाया जा रहा है। कार में फुल टैंक कराने पर मुफ्त पीयूसी कराने की सुविधा एक हफ्ते में शुरु कर दी जाएगी। इधर, कलेक्टर आशीष सिंह ने भी प्राइवेट कार मालिकों को पीयूसी के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी है।

आदेश का नहीं दिख रहा असर

शहर में प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रण करने के लिए प्रशासन की ओर से तमाम कवायदें की जा रही है। इन कोशिशों का असर अब तक दिखाई नहीं दिया है। कलेक्टर के आदेश के बाद भी शहर के कई पंपों पर पीयूसी वैन गायब हैं। वहीं फुल टैंक पर फ्री पीयूसी सर्टिफिकेट देने पर पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उन्हें इस प्रकार का कोई लिखित आदेश नहीं आया है। पंपों द्वारा पीयूसी वैन मुहैया न करवाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिट्टन मार्केट स्थित पेट्रोल पंप पर पीयूसी सुविधा देखने वाले मनीष चौहान का कहना है कि फुल टैंक पर फ्री पीयूसी देने के आदेश की लिखित जानकारी नहीं आई है। अगर ऐसा कुछ आता हैं तो फिर देखेंगे।

केस 1

बागसेवनिया स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर गुरुवार दोपहर तीन बजे पहुंचे वाहन चालक ने गाड़ी में फुल टैंक डीजल व पेट्रोल भरवाने पर फ्री पीयूसी करने को लेकर पंप कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन पंप के कर्मचारियों ने गाड़ी चालक को फ्री पीयूसी के लिए मना कर दिया। 3 से 5 बजे के बीच करीब 8 से अधिक लोगों ने पूछताछ की, लेकिन सभी को प्रशासन से ऐसे कोई आदेश नहीं मिलने का कहकर मना कर दिया गया। शाम 5 बजे वाहन (आरजे 14 सीटी 8456) डीजल भरवाने पहुंचा। चालक ने वाहन का फुल टैंक कराया, लेकिन फ्री पीयूसी नहीं की गई। इसके बाद वाहन चालक ने फीस देकर पीयूसी कराई।

केस 2

नारद पेट्रोल पंप पर नहीं मिली पीयूसी वैन

करोंद रेलवे फाटक स्थित नारद पेट्रोल पंप पर पीयूसी करवाने पहुंच रहे कार चालकों को पीयूसी वैन्स नदारद दिखाई दी। पंप मैनेजर ने अपना नाम नहीं बताते हुए कहा कि शुक्रवार से पीयूसी वन लगाई जाएगी। एसोसिएशन से इस बारे में जानकारी मिली है।

चार पहिया के 250 और दो पहिया का 100 रुपए में हो रहा पीयूसी

गुरुवार को निजामुद्दीन कॉलोनी, नरेला संकरी क्षेत्र के दो पेट्रोल पंपों पर इसके उदाहरण देखने को मिले। नरेला संकरी क्षेत्र के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर पीयूसी करने वाले मनोज कुमार ने बताया कि यहां चार पहिया वाहन का पीयूसी 250 और दो पहिया का 100 रुपए में किया जाता है। वाहन चालक स्वयं पीयूसी कराने आ रहे हैं। हम उनकी वाहन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज देखकर पीयूसी करने के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। निजामुद्दीन क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी लखन का कहना है कि पेट्रोल पंप पर पीयूसी नहीं हो रहा है। यहां पास में ही पीयूसी सेंटर है, जहां वाहन चालक पीयूसी कराते हैं। कई वाहन चालक वहां पहुंच कर हर दिन पीयूसी करा रहे हैं। वे अपनी मर्जी से कराते हैं, हमारी ओर से कोई अलग से नहीं बताया जाता।

पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं होने पर पुराने वाहनों के 8 दिसंबर के बाद कैंसिल होंगे रजिस्ट्रेशन

जिन गाड़ियों पर पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (पीयूसी) सर्टिफिकेट नहीं लगा होगा, उनके 8 दिसंबर के बाद से रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए जाएंगे। यानी यदि आपने कार या बाइक पर पीयूसी सर्टिफिकेट चस्पा नहीं किया तो गाड़ी को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं होगी। इसको लेकर परिवहन विभाग ने सख्ती करना शुरू कर दी है। आरटीओ अमला की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हालाकि अभी सिर्फ कमर्शियल वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं अन्य वाहन चालकों को समझाएइश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि भोपाल कलेक्टर के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू की है।

राजधानी में बढ़ सकती है पीयूसी केंद्रों की संख्या

RTO संजय तिवारी ने बताया कि शहर में 200 पीयूसी केंद्र है। आने वाले दिनों में कोलार, बैरागढ़, पुराना शहर, अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा, गुलमोहर, करोंद सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुछ ओर नए पीयूसी केंद्र शुरू किए जा सकते है, जिससे लाभ मिलेगा।

Tags:    

Similar News