रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, विभिन्न माध्यमों से किया गया जागरूक
जीआरपी द्वारा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह एक जनवरी से सात जनवरी तक मनाया गया। इस दौरान प्रत्येक दिन जीआरपी की टीम द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया।;
भोपाल। जीआरपी द्वारा रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह एक जनवरी से सात जनवरी तक मनाया गया। इस दौरान प्रत्येक दिन जीआरपी की टीम द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया। रेल सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन जीआरपी थाने, रेलवे स्टेशन पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से जागरुक किया गया। दूसरे दिन महिलाओं को सुरक्षा के टिप्स दिए और हेल्प लाइन नंबर वितरित कर शिकायत कैसे करें जानकारी दी। तीसरे दिन बुजुर्गों और दिव्यांग जनों से उनके बर्थ पर पहुंचकर जीआरपी ने समस्या जानी और निराकरण किया।
इस दिन 98 ट्रेनों को चेक कर 1000 दिव्यांग और सीनियर सिटीजन से संपर्क किया गया। चौथे दिन रेल रक्षा समिति के साथ बैठक की गई और उन्हें रेलवे स्टेशन परिसर में अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखने और तत्काल जीआरपी को संपर्क करने का कहा गया। साथी समिति के सदस्यों को टीर्श और आईकार्ड दिए गए। पांचवे दिन रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर करने के टिप्स दिए गए। छठवें दिन मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया और फ्री जीआरपी के जवानों और अधिकारियों का फ्री चेकअप किया गया। रेल सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन 10 थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्र में की गई कार्रवाइयों की जानकारी मीडिया से साझा की।