रेल प्रशासन ने यात्रियों को दी सुविधा:दादर-बलिया-दादर के त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की रेलवे ने बढ़ाई अवधि

Update: 2023-02-20 15:41 GMT

भोपाल। रेलवे की ओर से होली पर्व व समर सीजन के अवसर पर यात्रियों को सुविधा दी है। रेल प्रशासन ने दादर-बलिया-दादर के बीच चलाई जा रही त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ा दिया है। दादर से बलिया के बीच 30 जून तक चलाई जा रही ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर 01026 अब 2 जुलाई तक अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी। इससे होली के पर्व व समर सीजन में यात्रियों लाभ मिल सकेगा।

ट्रेन नंबर 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रति सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दादर स्टेशन से 14.15 बजे निकलकर, अगले दिन 1.05 बजे हरदा पहुंचकर, 01.07 बजे हरदा से निकलकर, 02.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 02.35 बजे इटारसी से निकलकर, 04.00 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 04.05 बजे रानी कमलापति से निकलकर, 06.45 बजे बीना पहुंचकर, 06.50 बजे बीना से निकलकर, तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार बलिया से दादर के बीच चलाई जा रही ट्रेन नंबर 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब अपने निर्धारित दिन और समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।

ट्रेन नंबर 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन प्रति बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से 15.15 बजे निकलकर, अगले दिन 11.40 बजे बीना पहुंचकर, 11.45 बजे बीना से निकलकर, 13.45 बजे रानी कमलापति पहुंचकर, 13.55 बजे रानी कमलापति से निकलकर, 15.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 15.25 बजे इटारसी से निकलकर, 16.18 बजे हरदा पहुंचकर,16.20 बजे हरदा से निकलकर, तीसरे दिन 03.35 बजे दादर स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा ट्रेन का स्टॉपेज

रास्ते में यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औनिहार, मऊ और रसड़ा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में ऐसी रहेगी कोच की व्यवस्था

इस ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 17 कोच रहेंगे।

Tags:    

Similar News