JABALPUR NEWS: रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, दिव्यांगों के लिए मुफ्त बनाए जाएंगे रियायत प्रमाणपत्र, शिविर शुरू

इस योजना के तहत प्रथम दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर आज यानि की 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आयोजित किया गया है। 27 जुलाई को सतना में तथा 28 जुलाई को रीवा स्टेशन पर शिविर लगेंगे।;

Update: 2023-07-26 05:51 GMT

जबलपुर ; रेल प्रशासन द्वारा दिव्यांगों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत रेलवे द्वारा दिव्यांगों के लिए मुफ्त रियायत प्रमाणपत्र बनाया जाएगा। ताकि दिव्यांगों को रेलवे में सफर के दौरान आने जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए खास तौर पर विभिन जगहों पर रेलवे द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है।

दिव्यांगों के हित में रेलवे का बड़ा फैसला

बात दें कि जो दिव्यांग शिविर में आने में असमर्थ है वे अपने प्रतिनिधि को जरुरी दस्तावेज के साथ भेजकर प्रमाणपत्र बना सकते है। इस शिविर के लिए अलग अलग जगहों पर आयोजन किया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके। रेलवे के इस पहल से दिव्यांगों को काफी सुविधा मिलेगी। 

इन जगहों पर लगेगा सहायता शिविर

इस योजना के तहत प्रथम दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर आज यानि की 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कटनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आयोजित किया गया है। 27 जुलाई को सतना में तथा 28 जुलाई को रीवा स्टेशन पर शिविर लगेंगे।

शिविर में दिव्यांगों प्रस्तुत करने होंगे यह दस्‍तावेज

शिविर में दिव्यांगों को अपनी दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, जन्म तिथि का प्रमाणपत्र तथा रेल रियायत का चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं दो पास पोर्ट फोटो शिविर में प्रस्तुत करना होगी। शिविर में दिव्यांगों के प्रमाणपत्र के लिए वे स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि उक्त पत्रों के साथ आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News