Railway News : गोवा एक्सप्रेस सहित पांच गाड़ियां परिवर्तित रूट से चलेगी चार ट्रेनें 30 मिनट से दो घंटे तक की जाएगी रि-शेड्यूल

सेंट्रल रेलवे के सोलापुर मंडल के बेलापुर-पधेगांव स्टेशनों पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 15 से 25 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। तो वहीं चार ट्रेनें 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक री-शेड्यूल की जाएगी।;

Update: 2023-07-15 04:50 GMT

भोपाल। सेंट्रल रेलवे के सोलापुर मंडल के बेलापुर-पधेगांव स्टेशनों पर दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य 15 से 25 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। तो वहीं चार ट्रेनें 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक री-शेड्यूल की जाएगी।

रि-शेड्यूलिंग के बाद ट्रेनों का समय

15030 पुणे -गोरखपुर एक्स्प्रेस 15 जुलाई को दो घंटे रि-शेड्यल होकर प्रारंभिक स्टेशन से 12:45 पर चलेगी।

12103 पुणे -लखनऊ एक्स्प्रेस 18 जुलाई को दो घंटे रि-शेड्यल होकर प्रारंभिक स्टेशन से 12:45 पर चलेगी।

12628 नई दिल्ली - केआरएस बेंगलुर सिटी एक्स्प्रेस को 18 जुलाई को 55 मिनट नियंत्रण किया जाएगा ।

01921 पुणे- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्स्प्रेस 20 जुलाई को 30 मिनट नियंत्रण किया जाएगा

इन ट्रेनों के मार्ग रहेंगे परिवर्तन

12627 केआरएस बेंगलुर सिटी -नई दिल्ली एक्स्प्रेस 18 व 19 जुलाई को परिवर्तन मार्ग वाया -दौंड -पुणे -लोनावला -कर्जत -पनवेल -कल्याण -इगतपुरी -मनमाड होकर चलेगी।

12780 हजरत निजामुद्दीन -वास्को द गामा एक्स्प्रेस 18 व 19 जुलाई को परिवर्तन मार्ग वाया मनमाड़ -इगतपुरी -कल्याण -पनवेल -कर्जत -लोनावला -पुणे होकर चलेगी।

12629 यशवंतपुर -हजरत निजामुद्दीन एक्स्प्रेस 18 जुलाई को लोनावला -कर्जत -पनवेल -कल्याण -मनमाड को चलेगी।

12104 लखनऊ -पुणे एक्स्प्रेस 19 जुलाई को परिवर्तन मार्ग वाया मनमाड -इगतपुरी -कल्याण -पनवेल -कर्जत -लोनावला -पुणे होकर चलेगी।

22685 यशवंतपुर -चण्डीगड़ एक्स्प्रेस 19 जुलाई को परिवर्तन मार्ग वाया लोनावला -वसई रोड़ -वडोदरा -रतलाम -संत हिरदारम होकर चलेगी।

Tags:    

Similar News