Railway News : बिना ब्लॉक मेटेंनेस व एक साथ स्लीपर की चाबी खोलने से फैली थीं पटरियां

विगत दिनों इटारसी-पिपरिया के बीच पटरियों के फैलने की घटना सामने आई थी। इस मामले को लेकर जोन की ओर से कराई गई जांच में प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार इसमें बिना ब्लॉक के काम किए जाने व एक साथ स्लीपर की चाबी खोले जाने से पटरियों के फैलने की बात सामने आई है।;

Update: 2023-06-18 03:22 GMT

भोपाल। विगत दिनों इटारसी-पिपरिया के बीच पटरियों के फैलने की घटना सामने आई थी। इस मामले को लेकर जोन की ओर से कराई गई जांच में प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है। सूत्रों के अनुसार इसमें बिना ब्लॉक के काम किए जाने व एक साथ स्लीपर की चाबी खोले जाने से पटरियों के फैलने की बात सामने आई है। हालांकि सात दिनों पर पूरी रिपोर्ट जांच टीम अला-अधिकारियों को सौंपेगी।

इटारसी-पिपरिया सेक्शन पर ट्रैक फैलने के मामले में आई प्रारंभिक जांच

पमरे जोन के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना के बाद इसकी वजह जानने के लिए मंथन किया। इस दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि पटरियों का फैलने की वजह इसका वजन है। दरअसल एक पटरी 60 और दूसरी 62 किलो (प्रति मीटर वजन) की है। तापमान बढ़ने के बाद अधिक वजन की पटरी ने कम वजन की पटरी को अपनी ओर खींच लिया। चूंकि पटरियों को स्लीपर के सहारे लाॅक किया गया था, इस वजह से दोनों पटरी एक साथ फैलीं।

बिना ब्लॉक के कर रहे थे काम

सूत्रों के मुताबिक गर्मियों के दिनों में सुबह लगभग साढ़े आठ के बाद पटरियों की मरम्मत का काम करने की मनाही है, बावजूद इसके यह काम किया गया, वो भी बिना ब्लॉक लिए। वहीं मरम्मत के दौरान पटरी में लगी स्लीपर की चाबी को एक साथ खोल गया, जिससे वह फैल गईं।

चाबियों को खोलते वक्त बरती लापरवाही

रेलवे जानकारों ने बताया सुबह 8.30 बजे के बाद पटरियों की मरम्मत करने की मनाही है। इसके बाद भी काम हो रहा था। घटना सुबह 10 बजे की है। ट्रैकमेन ने चाबियों को खोलते वक्त लापरवाही की। चाबी खोलने के बीच इतना कम समय था कि पटरी संभली नहीं और फैल गई।  

Tags:    

Similar News