भोपाल। बिहार और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि रेलवे ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01039/40 पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य 7-7 ट्रिप साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी इटारसी,भुसावल, खंडवा , पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना जैसे स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर गुजरेगी।
6 मई से हो रही शुरू
भोपाल रेल मंडल प्रवक्ता सुबेदार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 01039 पुणे - दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6, 13, 20, 27 मई एवं 03, 10, 17 जून (शनिवार) को पुणे स्टेशन से शाम 7.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01040 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 8, 15, 22, 29 मई एवं 5, 12, 19 जून (सोमवार) को दानापुर स्टेशन से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 5.35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में दौंड कॉर्ड लाइन, अहमद नगर, बेलापुर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।