Railway fine on passengers : रेलवे ने यात्रियों पर लगाया लाखों का जुर्माना
बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले ,गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर ,बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले हर तरह के लोगों को पकड़ा गया।;
ग्वालियर। रेलवे ने हाल ही में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में रेलवे ने हर तरह की जांच की। जिसमें बिना टिकट यात्रा अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले ,गंदगी फैलाने वाले, अवैध वेंडर ,बिना बुक लगेज सहित यात्रा करने वाले हर तरह के लोगों को पकड़ा गया। अभियान में कुल 222 यात्री पकड़े गए जिनसे राजस्व भी वसूला गया। बताया जा रहा है कि रेलवे विभाग की टीम ने यात्रियों से कुल एक लाख 32 हजार एक सौ 55 रेल राजस्व वसूल किया है। साथ ही रेल विभाग ने रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम आदि परिसर की जांच भी की है।