नौतपा शुरू होते ही मध्यप्रदेश मे बारिश, तो क्या इस साल कम होगी बारिश, मौसम विभाग की राय इस धारणा से अलग

नौतमा शुरू होते ही मध्यप्रदेश में प्री मानसून बारिश शुरू हो गई। कल जिलों में बदरा जमकर बरसे। इससे धारण बनी है कि इस साल बारिश कम होगी। ज्योतिषी मानते हैं कि यदि नौतपा में बारिश हो जाए तो वषा ऋतु में बारिश कम होती है। हालांकि मौसम विभाग इस धारणा से इत्तफाक नहीं रखता।;

Update: 2022-05-26 10:42 GMT

भोपाल। नौतमा शुरू होते ही मध्यप्रदेश में प्री मानसून बारिश शुरू हो गई। कल जिलों में बदरा जमकर बरसे। इससे धारण बनी है कि इस साल बारिश कम होगी। ज्योतिषी मानते हैं कि यदि नौतपा में बारिश हो जाए तो वषा ऋतु में बारिश कम होती है। हालांकि मौसम विभाग इस धारणा से इत्तफाक नहीं रखता।

यह है आम धारणा

ऐसी धारणा है कि अगर नौतपा बहुत ज्यादा तपता है, तो अच्छी बारिश होती है। इसके उलट अगर नौतपा में बारिश हो जाए या अधिक गर्मी नहीं पड़ती है, तो बारिश कम होती है। लेकिन, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इस बार बारिश सामान्य रहेगी। मौसम विभाग नौतपा को नहीं मानता, लेकिन ज्योतिषाचार्य नौतपा का धार्मिक और वैज्ञानिक आधार बताते हैं।

Tags:    

Similar News