बारिश का दौर: रात की भारी बारिश से इंदौर के कई हिस्से जलमग्न, ताप्ती और कुंदा नदी खतरे के निशाने से ऊपर, हरदा में आफत, भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश का दौर जारी है। इंदौर में अचानक रात में भारी बारिश हुई इससे शहर की कई बस्तियां एवं सड़कें जलमग्न हो गईं। हरदा में भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। प्रदेश की ताप्ती और कुंदा नदी खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने भोपाल सहित 16 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। साफ है कि खतरा अभी टला नहीं है। भोपाल के बड़े तालाब में साल भर की सप्लाई के लिए भर चुका है।;

Update: 2022-07-14 06:14 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश का दौर जारी है। इंदौर में अचानक रात में भारी बारिश हुई, इससे शहर की कई बस्तियां एवं सड़कें जलमग्न हो गईं। बैतूल और हरदा में भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। प्रदेश की ताप्ती और कुंदा नदी खतरे के निशाने से ऊपर बह रही हैं। मौसम विभाग ने भोपाल सहित 16 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। साफ है कि खतरा अभी टला नहीं है। भोपाल के बड़े तालाब में साल भर की सप्लाई के लिए भर चुका है।

ताप्ती नदी के घाटों में अलर्ट, यहां गर्मी से बेहाल

बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी के जैनाबाद पुल को छूकर पानी बह रहा है। जिला प्रशासन ने घाटों‎ पर अलर्ट जारी कर यहां लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है। निचली बस्तियों‎ को भी अलर्ट कर यहां पानी घुसने की स्थिति में तुरंत मकान खाली करने को कहा‎ है। माना जा रहा है कि रात के समय ऐसी स्थिति बन सकती है। आज भोपाल-उज्जैन संभाग, इंदौर समेत मालवा, निमाड़, महाकौशल और बुंदेलखंड के 16 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि बुंदेलखंड में अभी बहुत कम बारिश हुई है। छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ में लोग गर्मी से बेहाल हैं। नर्मदापुरम संभाग के कई शहरों और खंडवा, बुरहानपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है। यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है।

Tags:    

Similar News