Raisen News : सिलवानी में आदिवासी युवक की मृत्यु पर राजनीति गरमाई , पीसीसी चीफ सहित विपक्षी नेताओं ने दिया यह बड़ा बयान
एक मामला मध्य प्रदेश की रायसेन जिले से सामने आया है । यहां पर पुलिस के द्वारा युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है । यह आरोप आदिवासी युवक के परिजनों ने लगाया है । इसके बाद प्रदेश में दोबारा सियासत गर्म हो गई इस मामले पर कई सियासी दलों के द्वारा भाजपा और शिवराज सरकार पर दोबारा निशाना साधा जा रहा है ।;
रायसेन । मध्य प्रदेश ( MP NEWS) में लगातार आदिवासियों (death tribal youth Silvani) पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश की रायसेन जिले से सामने आया है । यहां पर पुलिस के द्वारा युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है । यह आरोप आदिवासी युवक के परिजनों ने लगाया है । इसके बाद प्रदेश में दोबारा सियासत गर्म (Politics heats up) हो गई इस मामले पर कई सियासी दलों के द्वारा भाजपा और शिवराज सरकार पर दोबारा निशाना साधा जा रहा है ।
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने युवक की मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा है कि, सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहूंगा कि इस मामले में इंसाफ होगा या फिर आदिवासियों पर अत्याचार करने की अपनी आदत के मुताबिक इस मामले को भी रफा दफा कर दिया जाएगा।
इस मामले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इस मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए ट्वीट कर कहा कि, शिवराज सरकार में कभी भाजपा नेता, कभी पुलिस, कभी प्रशासन तो कभी दबंग आदिवासियों पर लगातार अत्याचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए।
इस मामले पर आप के प्रवक्ता रमाकांत पटेल ने कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा राज में आदिवासियों पर लगातार अत्याचार हो रहा है । कभी भाजपा के लोग, कभी भाजपा के विधायक तो कभी पुलिस आदिवासियों को प्रताड़ित करती है । भाजपा के लोगों की मानसिकता आदिवासी विरोधी है ।
क्या है मामला
मामला सिलवानी के चैनपुर गांव का है। यहाँ पुलिस एक आदिवासी युवक श्रीराम को पुलिस चौकी ले गई थी। सुबह उसका शव मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस श्रीराम को मंदिर से स्कूल तक जूते-चप्पल से मारते हुए गाड़ी में बैठाकर चौकी ले गई थी। मृतक (death tribal youth Silvani) के पिता जगमोहन के मुताबिक़ उनके बेटे को पुलिस ने मरवा दिया।