Rameshwar Sharma : ‘मामा’ के राज में जिहादियों पर बुलडोजर चलता है, कांग्रेस होती तो गले में हाथ डालकर बिरयानी खिलाती
विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर के 5 मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज मप्र में शिवराज मामा का राज है, इसलिए जिहादियों के घरों पर बुलडोजर चलता है, लेकिन यदि कांग्रेस होती तो उन्हीं जिहादियों के गले में हाथ डालकर बिरयानी खिलाती।;
भोपाल। विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर के 5 मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज मप्र में शिवराज मामा का राज है, इसलिए जिहादियों के घरों पर बुलडोजर चलता है, लेकिन यदि कांग्रेस होती तो उन्हीं जिहादियों के गले में हाथ डालकर बिरयानी खिलाती।
सक्रियता से जुटने की बात कही
शर्मा ने हुजूर के पं. दीनदयाल मंडल, फंदा मंडल, रातीबड मंडल, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मंडल एवं अटल बिहारी वाजपेयी मंडल के कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार के कल्याणकारी कार्यों को लेकर जनता के फीडबैक पर भी बात की। प्रत्येक मंडल की बैठक में 500 से अधिक कार्यकर्ताओं रहे। विधायक ने विकास पर्व को जनता की सहभागिता से जनपर्व बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रियता से जुटने की बात कही।
केंद्र ने देश में सड़कों का बिछाया जाल
शर्मा ने कहा कि यह भारत का स्वर्णिम काल चल रहा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे दुनिया मे भारत की धाक है। आज देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, गांव-गांव तक बिजली और हर घर तक नल से जल पहुंचाया जा रहा है। पीएम मोदी का राष्ट्र के प्रति समर्पण हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा है।
24 घंटे मिल रही है बिजली
पंडित दीनदयाल मंडल की बैठक के दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में हर ओर खुशियों की लहर है। 24 घंटे बिजली मिल रही है और गरीब के बेटा-बेटी की पढ़ाई पैसे के टेंशन के बगैर चल रही है। ये सब केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही संभव है।