रश्मि बघेल होंगी भोपाल रेल मंडल की नई सीनियर डीसीएम

आज करेंगी पदभार ग्रहण;

Update: 2023-04-20 15:47 GMT

भोपाल। रश्मि बघेल अब भोपाल रेल मंडल की नई सीनियर डीसीएम होंगी। इस संबध में पश्चिम मध्य रेलवे के सहायक कार्मिक अधिकारी किशोर कुमार बोरासी ने 20 अप्रैल को आदेश जारी किया है। बता दें कि रश्मि बघेल इससे पहले साल 2016 से 2018 की अवधि में आगरा में सीनियर डीसीएम के पद पर रह चुकी हैं। इसके बाद 2018 से 2022 तक मध्य प्रदेश में (आरपीओ) रीजनल पासपोर्ट आॅफिसर रहीं। बताया जा रहा है कि रश्मि बघेल 21 अप्रैल को डीआरएम कार्यालय में पदभार संभालेंगी। फिर अगस्त 2022 से वह प्रशासन अकादमी में ओएसडी के पद पर कार्ररत थीं। वहीं दूसरी तरफ प्रियंका दीक्षित अब रेलवे ने रेल दावा अधिकरण में प्रिंजेंटिंग आॅफिसर रहेंगी।

Tags:    

Similar News