खाद की कालाबाजारी करने वालों पर लगेगी रासुका, बिजली संकट की चिंता न करे कांग्रेस: नरोत्तम

मप्र के गृहमंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी। बिजली संकट को लेकर सवाल उठाये जाने पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता चिंता न करें, प्रदेश में बिजली संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है।;

Update: 2021-10-14 09:58 GMT

भोपाल। मप्र के गृहमंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि खाद की कालाबाजारी करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी। बिजली संकट को लेकर सवाल उठाये जाने पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता चिंता न करें, प्रदेश में बिजली संकट जैसी कोई स्थिति नहीं है। डॉक्टर मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि किसान भाई चिंता ना करें खाद की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी। डॉ मिश्रा ने बताया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की जाएगी। इसलिए खाद संग्रहण करने की जरूरत नहीं है।

बिजली संकट नहीं, कोयले की पहली खेप आ चुकी 

एक सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट की स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं 14 दिन से सुन रहा हूँ कि सिर्फ चार दिन का ही कोयला बचा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इसी इंतजार में रहते हैं कि कोई संकट आ जाए और उन्हें राजनीति करने का अवसर मिले, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि संकट के समाधान के लिए केंद्र और राज्य की सरकार सक्षम है। कमलनाथ ने आज तक कोई समाधान नहीं बताया जबकि वर्षों तक केंद्र में मंत्री रहे हैं और यहाँ मुख्यमंत्री भी। उन्होंने अजय सिंह के साथ हो रहीं बैठकों को लेकर कहा कि अजय सिंह और मैं मित्र हैं , वह भी मेरे घर आते हैं, हम भी उनके घर जाते हैं।

पंजाब सीएम की आपत्ति निरर्थक

एक सवाल के जवाब में मिश्रा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की संघीय ढ़ांचे को लेकर की गई आपत्ति निरर्थक है। देश की सुरक्षा के मामले में संघीय ढांचा कहीं भी आड़े नहीं आता। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनर्गल प्रलाप को संघीय ढांचे पर प्रहार बताया है। नरोत्तम मिश्रा ने दुर्गा मां की आराधना के पर्व नवमी और विजयदशमी पर्व की सभी को बधाई दी है।

Tags:    

Similar News