Ration of the poor got stuck : तीन लाख गरीबों का राशन अटका पिछले पांच दिन से राशन दुकानों पर लगी रही लंबी-लंबी कतारें
जिले के साढ़े तीन लाख बीपीएल परिवारों के करीब पंद्रह लाख सदस्यों को इस बार बिना राशन के ही दीवाली मनाना पड़ेगी।;
भोपाल। जिले के साढ़े तीन लाख बीपीएल परिवारों के करीब पंद्रह लाख सदस्यों को इस बार बिना राशन के ही दीवाली मनाना पड़ेगी। दरअसल एक से सात नवंबर तक राशन के पोर्टल में लगातार एरर आ रहा है, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पा रहा है। महीने की सात तारीख गुजरने के बाद भी अब तक सिर्फ 49 हजार 800 परिवारा को ही राशन मिला है। खाद्य विभाग के अफसरों का तर्क है कि सर्वर डाउन होने की वजह से ऑनलाइन राशन नहीं बंट पा रहा है।
गरीबों को आज भी बांटा जाएगा राशन
मंगलवार को भी खाद्य विभाग के पोर्टल में एरर आने से सर्वर डाउन हो गया, जिसकी वजह से पीओएस मशीनों से राशन नहीं बांटा जा सका। हालांकि शाम तक जिले में पांच हजार परिवारों को राशन दिया गया है। अब बुधवार को राशन बांटा जाएगा। दरअसल इस बार दीवाली होने की वजह से महीने के पहले सप्ताह में ही उपभोक्ताओं की भीड़ राशन दुकानों पर पहुंच गई। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि सर्वर में प्रॉब्लम आने से दिक्कत हो रही है, हालांकि मंगलवार को दोपहर बाद सर्वर चला था, जिससे शाम तक करीब पांच हजार परिवारों को राशन दिया गया है। तकनीकी दिक्कत के संबंध में अफसरों को बता दिया गया है।
जब नंबर आता है, तो सर्वर डाउन हो जाता है
यह पहली बार नहीं है जब खाद्य पोर्टल में एरर आने की वजह से पीओएस मशीनों से राशन नहीं बांटा जा रहा है। महीने में दस दिन से अधिक यही हालात रहते हैं। जिसकी वजह से गरीब उपभोक्ताओं को गेहूं, चावल, शक्कर और नमक के लिए घंटों कतार में खड़ा रहा पड़ता है। जब नंबर आता है, तो सेल्समेन कह देता है कि सर्वर डाउन हो गया है।
बायोमेट्रिक नहीं कराने वालों को नहीं मिलेगा राशन
राजधानी के करीब ग्यारह लाख सदस्यों ने ईकेवाईसी करा लिया है, जबकि करीब चार लाख ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक वेरिफिकेशन नहीं कराया है। ऐसे लोगों को 30 नवंबर डेडलाइन दी गई है। तय डेट तक वेरिफिकेशन नहीं कराने पर इन सदस्यों को राशन रोका जाएगा। इन उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक सत्यापन ई-केवाईसी और मोबाइल नंबर दर्ज कराना है। जिससे यह परिवार पोर्टेविलिटी सुविधा से राशन ले सकेंगे।