रतलाम : इलेक्ट्रॉनिक बाइक में लगी आग, सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल
दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कवायद में जुट गये। पढ़िए पूरी खबर-;
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके कालेज रोड पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक इलेक्ट्रॉनिक यो बाइक (बैटरी से चलने वाला स्कूटर) में आग लग गई। आग की चपेट में आने के बाद यो बाइक में विस्फोट होने लगा। जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कवायद में जुट गये।
इलेक्ट्रॉनिक यो बाइक में आग लगने के बाद सड़क पर कोहराम मच गया। इस घटना के कारण कुछ देर यातायात भी प्रभावित हुआ। आप-पास के कुछ दुकानदारों ने जलती गाडी़ पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर नगर निगम का कार्यालय है, जहां फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने पर दमकर विभाग ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। गनीमत रही की कोई बडा़ हादसा या जनहानि नहीं हुई।