रतलाम : महिला समेत 6 लोगों ने की फायरिंग, वायरल वीडियो के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

सोशल मीडिया में बताया जा रहा है कि यह वीडियो जावरा इलाके का है, लेकिन इस संबंध में पुष्टि बाकी है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-29 12:53 GMT

रतलाम। रतलाम में फायरिंग का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक मकान की छत पर 6 लोग फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में एक महिला भी है। वीडियो रात के समय का लग रहा है।

वायरल वीडियो अब पुलिस तक पहुंच गया है और पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस का कहना है 'हमारे संज्ञान में यह मामला आया है। वीडियो की जांच कर रहे हैं। जल्द इसके बारे में जानकारी मिलते ही, जैसा अपराध इसमें बनता है, वैसी कार्रवाई की जाएगी।

हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जावरा इलाके का बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इस वीडियो को लेकर स्थान, समय और फायर करने वाले लोगों के संबंध में पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

Tags:    

Similar News