Ratlam NSA : रतलाम मे 3 आरोपियों पर लगाया गया NSA , 'सर तन से जुदा' के लगाए थे नारे
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । यह कार्यवाही सर तन से जुदा के विवादित नारे लगाने के मामले में हुई है । जिसमे 3 आरोपियों पर NSA लगाया गया है।;
रतलाम । रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । यह कार्यवाही सर तन से जुदा के विवादित नारे लगाने के मामले में हुई है । जिसमे 3 आरोपियों पर NSA लगाया गया है। हुआ यह था कि आरोपियों ने पुलिस थाने का घेराव कर के विवादित नारे लगाए थे। जिसके बाद इस घटना का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जब इसकी जांच की गई तो जाँच में आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड पाए गए हैं। पुलिस के पास इस घटना का वीडियो है जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर आगे कार्रवाई की जा रही है ।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने मीडिया को बताया है कि 9 अगस्त की रात को शहर के थाना दीनदयाल नगर चौकी हाट रोड अंतर्गत कुछ व्यक्तियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की थी । पुलिस की तरफ से सभी को आवश्यक समझाइश देने के बाद भी कुछ लोगों ने भीड़ का फायदा उठाकर आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था । जिस पर चौकी हाट रोड पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
यह पूरा मामला प्रदेश के रतलाम शहर का है । जहां पर 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर युवती के द्वारा आपत्तिनजक टिप्पणी की गयी थी । इस आपत्तिनजक टिप्पणी की पोस्ट के वायरल होने के बाद से मुस्लिम समाज के लोग भड़के हुए थे । जिसके बाद बुधवार को आक्रोशित मुस्लिम समाज के लोग पोस्ट करने वाली युवती को गिरफ्तार करने की मांग के लिए हाट रोड़ स्थित पुलिस चौकी मे एकत्रित हुए थे । जहां पर हालात यह हो गई थी कि पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा था । वहीं इस प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने सिर तन से जुदा के नारे लगाए थे ।