Hamidia Hospital : हमीदिया अस्पताल में लाशों को कुतर रहे चूहें, मंत्री सारंग ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। प्रदेशभर से सरकारी अस्पतालों के हालात और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही सामने आती रही है। ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही प्रदेश की राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया से सामने आई है।;

Update: 2023-06-21 07:45 GMT

Hamidia Hospital : मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है। प्रदेशभर से सरकारी अस्पतालों के हालात और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही सामने आती रही है। ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही प्रदेश की राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया से सामने आई है।

हमीदिया अस्पताल से मर्चुरी में रखे शवों को चूहों के कुतरने का मामला सामने आया है। मामला जब उजागर हुआ जब पोस्टमार्टम के बाद शव को लेने परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने देखा की शव के कान को चूहों ने कुतर दिया है। परिजनों का कहना है कि उन्होंने शव को बीते बुधवार को मर्चुरी में रखवाया था। लेकिन जब शव को डीप फ्रीजर से निकाला तो देखा की शव के दोनों कानांे से खून बह रहा हैं

मामले की जानकारी लगते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले की जांच के आदेश दिए है। मंत्री सारंग ने कहा है कि जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन लापरवाही करने वाले अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मॉड्यूलर मॉर्च्युरी बनाए जाएंगे। आपको बता दें कि शव को चूहे कुतरने का मामला पहला नहीं है, इससे पहले भी मर्चुरी में रखे शवों को चूहें कुतर चुके है। 

Tags:    

Similar News