Ravishankar Prasad Guna : पूर्व कानून मंत्री का कमलनाथ पर हमला, बताया चुनावी हिंदू

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। प्रदेश की सियासत में इन दिनों हिंदुत्व को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी नेता कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे है। गुना पहुंचे पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कमलनाथ को आड़े हाथ लेकर जमकर हमला बोला है।;

Update: 2023-09-17 10:49 GMT

Ravishankar Prasad Guna : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। प्रदेश की सियासत में इन दिनों हिंदुत्व को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीजेपी नेता कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रहे है। गुना पहुंचे पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कमलनाथ को आड़े हाथ लेकर जमकर हमला बोला है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कमलनाथ् चुनावी हिंदू है। धार्मिक कथा कराने और हनुमान जयंती मनाने से सनातन नहीं दिखता। कभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने क्यों नहीं गई सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ। रविशंकर ने आगे कहा कि सनातन के सम्मान का मुद्दा इस बार मध्यप्रदेश के चुनाव में दिखेगा। पीएम मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है।

वही इससे पहले केंन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ और कांग्रेस पर हमला बोला था। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि वेणुगोपाल की आत्मा में आपातकाल की आत्मा बैठ गई है। आजादी के 75 साल हो गए है, लेकिन कांग्रेस आज भी भ्रम के माहौल में जी रही है। आज के समय में सोचकर भी आपतकाल लागू नहीं हो सकता। पटेल ने आगे कहा कि किसी भी गठबंधन द्वारा पत्रकारों पर बैन लगाना, उनपर रोक लगाना जिनती निंदा की जाए उतनी कम है। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में हिंदुत्व की झलक दिखाए जाने को लेकर प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस , कमलनाथ और वेणुगोपाल पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ पहले छिंदवाड़ा के बाहर हिंदू होकर दिखाएं, फिर वह इसकी बात करें।

Tags:    

Similar News