सौ करोड़ की लागत से होगा भोपाल स्टेशन का री-डेवलपमेंट, 4 डिजाइन पर चल रहा काम

रानीकमलापति की तर्ज पर भोपाल स्टेशन का 100 करोड़ से अधिक की लगातार री-डेवलपमेंट किया जाएगा। जिसके बाद यात्रियों को यहां पर भी विश्व स्तरीय सुविधा मिल सकेगी। इसको लेकर करीब चार-पांच डिजाइन पर काम चल रहा है।;

Update: 2022-12-30 01:01 GMT

भोपाल। रानीकमलापति की तर्ज पर भोपाल स्टेशन का 100 करोड़ से अधिक की लगातार री-डेवलपमेंट किया जाएगा। जिसके बाद यात्रियों को यहां पर भी विश्व स्तरीय सुविधा मिल सकेगी। इसको लेकर करीब चार-पांच डिजाइन पर काम चल रहा है। यहां पर आधुनिक नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। जोकि निशातपुरा रोड पर निकलेगी। नई बिल्डिंग में यात्रियों वाहन पार्क के लिए विशेष मल्टी लेबल पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार भोपाल रेल मंडल यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार की दिशा में लगातार काम चल रहा है।

इसी के तहत आने वाले दिनों में रानीकमलापति स्टेशन की तरह भोपाल स्टेशन पर भी विश्व स्तरीय सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। इसके लिए 100 करोड़ से अधिक की लगात से यहां पर नई आधुनिक बिल्डिंग बनाई जाएगी। जिसकी डिजाइन पर काम चल रहा है। अभी करीब चार से पांच डिजाइन तय की गई। इनमें से किसी एक को फाइनल किया जा सकता है। इसके बाद काम शुरू होगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नई बिल्डिंग का काम एक नंबर की ओर से स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर यहां से शुरू किया जाएगा। जोकि निशातपुरा रोड़ पर निकलेगी। अभी भोपाल स्टेशन के एक री-डेवलपमेंट योजना के तहत रिनोवेशान का काम चल रहा है। इसके तहत यहां पर पुराने आरपीएफ थाने को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाई गई।

प्लेटफार्म-1 की

तरफ आरपीएफ व एस्केलेटर के बीच नई बिल्डिंग बनाई गई। जहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए एयर कानकोर बनायया जा रहा है। इसमें यात्री सुविधा से जुड़े स्टॉल, फूड प्लाजा रहेंगें। अभी यहां पर फनीचर का काम बाकी है। इसका के पूरे होते ही भोपाल स्टेशन के लगभग सभी आॅफिस को यहां पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस दौरान तक नई आधुनिक बिल्डिंग की डिजाइन भी फाइनल हो सकती है। जिसके बाद रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद यह काम शुरू हो जाएगा।

Tags:    

Similar News